साई संजीवनी में मनाया नर्सिंग दिवस
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। साईं संजीवनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । इसी के साथ प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अपने कर्त्वयों को ईमानदारी से निभाने की प्रतिज्ञा ली। इस प्रतिज्ञा को पूर्ण करने के लिए साईं संजीवनी ऑफ़ मेडिकल साइंस की प्रधानाचार्य दिव्या वर्मा के द्वारा कैंडल सेरिमनी की शरुआत की गयी।
कार्यक्रम में चार- चांद लगाने के लिए छात्राओं द्वारा हैंड वाशिंग डांस, माइम, फैंसी ड्रेस , क्विज,पोस्टर मेकिंग व् भाषण जैसी विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस उपलक्ष में डॉक्टर संजय अग्रवाल और डॉ सविता अग्रवाल मुख्य
अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को भविष्य में अपने कार्य को निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यकर्म में इंस्टिट्यूट की अन्य अध्यापिका गण अंकिता कश्यप,उषा महाजन,वैशाली शांडिल्य,नवृति शर्मा, आस्था शर्मा,चेतना ,इशिता उपस्तिथ रही। इस कार्यक्रम का समापन मंगल आरती केसाथ किया गया।