तूफान से रसोईघर पर गिरा पेड़, पिता की मौत, बेटा घायल
-
मंडी जिला के करसोग के पांगणा की घटना
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मंडी। मंडी जिला के करसोग के पांगणा में देर शाम आए तूफान से पिता की मौत हो गई है। बेटे को मामूली चोटें आई हैं। हुआ यूं कि तेज हवाओं के कारण एक पेड़ रसोई की छत पर जा गिरा। जिससे टीन की बनी छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और रसोई में मौजूद व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना पंचायत मशोगल के भुण्डल गांव की है। रसोईघर के भीतर पिता व पुत्र मौजूद थे। बकि घर की महिला पशुशाला में पशुओं का चारा डालने गई थी। उसी समय घर के साथ स्थित एक विशालकाय पेड़ अचानक घर के आंगन में बने रसोईघर पर गिर गया। इस हादसे में 42 वर्षीय नारद पुत्र परस राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नारद के 16 वर्षीय बेटा विनय कुमार घायल हो गया। डीएसपी सोलन भरत भूषण ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला में आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में आंधी व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।