POLITICSShimla

पक्ष रखने नहीं पहुंचे निर्दलीय विधायक, अब अंतिम मौका

हाइलाइट्स

  • अब फाइनल हियरिंग और ऑर्डर के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने लगाया केस

  • अंतिम फैसला इस महीने के अंत मे या अगले महीने के पहले हफ्ते मे

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला । तीन निर्दलीय विधायक शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए पेश नहीं हुए। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष एक ओर मौका इन निर्दलीय विधायको को देंगे। निर्दलीय विधायकोंं के पेश न होने के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने यह मामला फाइनल हियरिंग और ऑर्डर के लिए लगा दिया है। अगली तिथि पर विधानसभा अध्यक्ष इस पर अपना फैसला सुना देंगे। हालांकि अभी तक इसकी तिथि तय नहीं की गई है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने जून के पहले सप्ताह में उसकी अंतिम सुनवाई रखने की बात कही और यदि उस दिन भी ये विधायक पेश नही होते है तो उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष फैसला भी सुना दिया जाएगा।विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 22 मार्च को इन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दिया और बिना इस्तीफा मंजूर हुए 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे। जबकि विधानसभा नियमों के अनुसार नहीं हो सकता.उन्होने इस्तीफा अपनी इच्छा से दिया या नहीं ये जांच का विषय है। उनका व्यवहार ऐसा दिखा रहा था की वे किसी प्रलोभन या दवाब मे हे और केंद्रीय सुरक्षा कर्मी इनकी सुरक्षा मे हैै।

इन्होंने ये स्वीकार किया की उन्होंने भाजपा को ज्वाइन किया और इनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ था। जब उन्होंने भाजपा ज्वाइन की तब ये देखना जरुरी हैै की किया उन्होंने ऐसा किसी दवाब मे किया या प्रलोभन मे तो नही किया है।इस मामले में कोर्ट में भी गए है।  हाई कोर्ट ने ये माना हे की ये अध्यक्ष का विशेषधिकार हे की वे इस्तीफा मंजूर करें की नहीं और हम इस पर कोई भी बंदिश नहीं लगा सकते दो जजों की अलग अलग राय इसमें दी गई और अब तीसरे जज की इसमें राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायको को विधानसभा मे उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था लेकिन इनमे से कोई नहीं आया और अब मामले मे अंतिम फैसला इस महीने के अंत मे या अगले महीने के पहले हफ्ते मे अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अब यह केेस फाइनल हियरिंग और ऑर्डर के लिए लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *