AccidentLocal NewsMandi

प्रौल गांव में आधी रात को अचानक धमाका, सहमे लोग

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


नगवाईं(मंडी)। स्नोर घाटी के बालू क्षेत्र के प्रौल गांव में आधी रात को अचानक हुए धमाके से बालू क्षेत्र के लोग सहम उठे। धटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। आधी रात को परम देव निवासी प्रौल के माकान से बडे धमाके की अचानक आवाज आई, धमाके की अचानक अवाज सुन आवाज सुनकर गामीण सहम उठे तथा घटना स्थल की ओर दौडे व राहत तथा बचाव कार्य में जुट गए। धमाके के कर्म का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

अनुमान है की धमक आसमानी बिजली के गिरने कारण हुआ होगा। हादसे में परम देव पुत्र बृज लाल के मकान के एक हिस्से की छत ब्लास्ट में उखड़ गई तथा मकान के अंदर काफ़ी जायदा नुकसान हो गया। स्थानीय पंचायत प्रधान नर्मदा देवी ने धमाका होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि धमाके के कारण आसमानी बिजली गिरना हो सकता है।स्थानीय निवासी ललित भंडारी ने बताया कि घर में गैस सिलेंडर बिल्कुल सुरक्षित है ना ही कोई बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ है। आशंका यही है की धमाका आसमानी बिजली गिरने के कारण हुआ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *