Local NewsLok Sabha ElectionMandiNATIONAL

छोटी काशी मंडी में भीड़ जुटाकर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, विक्रमादित्‍य ने भरा नामांकन

 

हाइलाइट्स

  • नेता प्रतिपक्ष जयराम और भाजपा प्रत्‍याशी कंगना के गृहजिला में कांग्रेस ने भरी हुंकार

  • राजीव शुक्‍ला ने किया दो लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतने का दावा

  • सुक्‍खू बोले सरकार गिराने का प्रयास किया था, अब उसका जबाव मिलेगा

  • विक्रमादित्‍य ने कहा, जयराम की स्क्रिप्टेड भाजपा की फिल्म 4 जून को बॉक्स ऑफिस पर पिटेगी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी। देश भर में सुर्खियां बटोर रही मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नेता प्रतिपक्ष ज्यराम ठाकुर और भाजपा प्रत्‍याशी बालीवुड स्‍टार कंगना रनौत के गृह जिला में कांग्रेस ने नामांकन के दौरान भीड़ जुटाकर दमदार हुंकार भरी। वहीं आनंद शर्मा ने कांगड़ा संसदीय सीट से अपना नामांकर पत्र दाखिल किया।

 

 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में राजीव शुक्ला ने दावा किया कि विक्रमादित्य सिंह दो लाख के ज्यादा अंतर से जीतेंगे।

 

सरकार गिराने का प्रयास किया था, अब उसका जबाव मिलेगा: सुक्‍खू


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा का असली चेहरा जान चुकी है। सरकार गिराने का प्रयास किया था, अब उसका जबाव मिलेगा। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जिस प्रकार से आपदा प्रभावित स्थिति में रोल रहा है। 15 महीने का कार्यकाल, जिसमें आम जनता से जुड़े मुद्दे पर काम किया गया। इन तमाम मुद्दों को हम जनता की अदालत में रखेंगे।

 

जयराम की स्क्रिप्टेड भाजपा की फिल्म 4 जून को बॉक्स ऑफिस पर पिटेगी


वहीं नामांकन के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मोहतरमा(कंगना) ने आज तक एक शब्द मंडी के लिए अपने विजन को लेकर नहीं कहा। हम विकास के मुद्दों पर लड़ाई लड़ेंगे। हम विकास की राजनीति करते हैं, वे मनोरंजन की राजनीति करते है। इसके निर्देशक जयराम ठाकुर हैं। जयराम की स्क्रिप्टेड भाजपा की इस फिल्म का 4 जून को बॉक्स ऑफिस पर पिट जाना तय है। कहा कि हम सिर्फ मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। संसदीय क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन, डिपो, सेना अकादमी, भृगु जोत टनल, जलोड़ी जोत टनल बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *