नामांकन से पहले विक्रमादित्य ने गौ माता का लिया आर्शीवाद
हाइलाइट्स
-
मां प्रतिभा सिंह के साथ पहुंचे टुटू स्थित श्री कामनापूर्णी गौशाला
-
अध्यक्ष ने समस्याओं से करवाया अवगत, मिला सहायता का आश्वासन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। कल नौ मई को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मंत्री विक्रमादित्य सिंह नामांकन भरने जा रहे हैं। नामांकन से पहले विक्रमादित्य सिंह ने टुटू स्थित श्रीकामनापूर्णी गौशाला में पहुंचकर गौ माता का आर्शीवाद प्राप्त कियाऔर गाऊओं को चारा भी खिलाया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही। श्री कामनापूर्णी गौशाला के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने इस अवसर पर नेताओं के समक्ष गौशाला की आर्थिक स्थिति रखी और गौशाला चलाने में आ रही परेशानियों से अवगत करवाया। विक्रामदित्य सिंह ने अध्यक्ष को गौशाला समीति की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिलाया।
मंडी में एक ने भरा नामांकन
मंडी। मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने निर्वाचन अधिकारी, मंडी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी, 2-मंडी संसदीय क्षेत्र, अपूर्व देवगन ने देते हुए बताया कि आज प्रकाश चंद भारद्वाज, आयु 65 वर्ष, पुत्र साईं राम, गांव गध्याणी, डाकघर रखोह, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपना नामांकन पत्र उनके समक्ष प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि अब तक 2-मंडी संसदीय क्षेत्र से कुल तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
विधानसभा उप-चुनावों के लिए चार नामांकन दाखिल
लाहौल-स्पिति से अनुराधा (31) सुपुत्री रोशन लाल, गांव रांगचा, डाकघर कोकसर, तहसील लाहौल तथा अनिल कुमार (53) सुपुत्र स्वयम राम, गांव व डाकघर मालंग, तहसील लाहौल जिला लाहौल-स्पिति ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए। इसके अलावा ऊना जिला के गगरेट विधानसभा के लिए मनोहर लाल (44) सुपुत्र मुल्क राज गांव व डाकघर डंगोह खास, तहसील घनारी, जिला ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से सतीश कुमार (36) सुपुत्र किशोरी लाल, गांव बलेहड़, डाकघर टंग नरवाणा, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा। कुटलैहड़, बड़सर तथा सुजानपुर में होने वाले विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।