तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने से कोर्ट का इंकार
हाइलाइट्स
-
डबल बेंच ने बुधवार को सुनाया अपना फैसला
-
इस्तीफा मंजूर करने को लेकर दोनों जजों के अलग-अलग मत
-
अब मामले को तीसरे जज की राय के लिए रेफर किया जा सकता है
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने की अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। डबल बेंच ने बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए आग्रह किया कि हाईकोर्ट इस याचिका को स्वीकार नहीं कर सकता। यह विधानसभा अध्यक्ष का क्षेत्राधिकार है। यह मामला मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने मामले को सुना। इस्तीफा मंजूर करने को लेकर दोनों जजों के अलग-अलग मत हैं, जिस पर अब मामले को तीसरे जज की राय के लिए रेफर किया जा सकता है। इसके बाद ही फैसला हो पाएगा। हाईकोर्ट के एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने फैसले की जानकारी दी। बताया कि कोई का फैसला सार्वजनिक होने के बाद ही इस पर मामले में स्थिति और स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे को लेकर मुख्य न्यायाधीश एमएस राम चंद्र राव का और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ के अलग-अलग मत हैं, ऐसी स्थिति में अब मामले को लेकर तीसरे जज की राय पर फैसला निर्भर करता है। मामले को लेकर न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ का मत था कि हाईकोर्ट स्पीकर को जल्द फैसला सुनाने के लिए निर्देश दे सकता है जबकि मुख्य न्यायाधीश एमएस राम चंद्र राव का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष का पद सांविधानिक है। ऐसे में हाईकोर्ट किसी भी प्रकार किसी सांविधानिक संस्था को निर्देश नहीं दे सकता कि इस्तीफा कैसे स्वीकार करे। ऐसे में अगर मामला तीसरे जज के पास जाता है तो उन्हें नए सीरे से पूरा मामला सुनना पड़ेगा।