खराब मौसम: कुल्लू में बंद रहेंगे स्कूल-कालेज, शिमला में कई निजी स्कूलों में अवकाश घोषित
हाइलाइट्स
-
ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही
-
चले और मध्यम क्षेत्रों में झमाझम बारिश
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे मौमस बेहद खराब है। ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले और मध्यम क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। खराब मौसम के चलते कुल्लू सब डिवीजन में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश एसडीएम कुल्लू ने कर दिए। वहीं, शिमला में भी कुछ प्राइवेट स्कूल प्रबंधन ने आज सुबह ही मैसेज करके छुटि्टयां घोषित की।
-
रेड अर्लट
बीच मौसम विभाग ने आठ जिलों में आज भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कुल्लू जिले में अटल टनल रोहतांग, लाहौल स्पीति के केलांग, जिस्पा, दारचा, कोकसर और किन्नौर ऊंचे इलाकों में 6 इंच से ढाई फीट तक ताजा बर्फबारी हो गई है।
-
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद
बीती रात को चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी में कई स्थानों पर बारिश हुई।
-
6 मार्च को फिर बारिश-बर्फबारी
वेस्टर्न डिस्टरबेंस 4 और 5 मार्च को थोड़ा कमजोर पड़ेगा। मगर, इन दोनों दिनों के दौरान ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 6 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से एक्टिव होगा। इससे पहाड़ों पर फिर बारिश-बर्फबारी होगी।