टेट के लिए 8 विषयों पर 8 से 28 मई तक करें आवेदन
हाइलाइट्स
-
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 8 विषयों की टेट परीक्षा का शैड्यूल
-
ऑनलाइन आवेदनों में शुद्धि 1 से 3 जून तक होगी
-
परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड होंगे डाउनलोड
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों की टेट परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 मई से शुरू होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई है। लेट फीस के साथ 29 से 31 मई तक आवेदन होगा। ऑनलाइन आवेदनों में शुद्धि 1 से 3 जून तक होगी। वहीं परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड किए जा सकेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 8 विषयों के टैट के लिए एक ही प्रोस्पैक्टस बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।
यह रहेगा शुल्क
जनरल और इसकी सब कैटागरी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए
एससी, एसटी, ओबीसी, पीएचएच अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए
विलम्ब शुल्क 300 रुपए
किस दिन किस विषय की परीक्षा
-
जेबीटी टैट और शास्त्री टैट 22 जून को होगा
-
जेबीटी के लिए समय सारिणी सुबह 10 से 12:30 तक
-
शास्त्री टैट के लिए समयसारिणी दोपहर 2 से 4:30 तक
-
टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी टैट 23 जून को होगा
-
टीजीटी नॉन मैडीकल परीक्षा सुबह 10 से 12:30 तक
-
एलटी विषय की परीक्षा 2 से 4:30 तक
-
टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल परीक्षा 30 जून
-
टीजीटी आर्ट्स परीक्षा सुबह 10 से 12:30 तक
-
टीजीटी मेडिकल परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 तक होगी
-
वहीं पंजाबी टैट व उर्दू टैट 2 जुलाई को होगा
-
पंजाबी टैट के लिए समय सुबह 10 से 12:30 व उर्दू टैट के लिए समय 2 से 4:30 तक होगा