72 घंटे में चोर नहीं पकड़े तो थाने का होगा घेराव:शूचिका
-
मंडी कांगड़ा सीमा पर तलकेहड़ पंचायत के भैरू गांव और सूजा में लाखों के गहने और नकदी चोरी के मामले में लोगों का बढ़ा आक्रोश
राजेश शर्मा
जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी- कांगड़ा सीमा पर तलकेहड़ पंचायत के भैरू और सूजा गांव में लाखों के गहने और नकदी मामले में अब ग्रामीणों ने भी पुलिस से 72 घंटे के भीतर आरोपितों को सलाखों के पीछे धकेलने की मांग उठाई है। बकौल तलकेहड़ पंचायत की प्रधान शूचिका ने पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा से चोरी की इन दोनों वारदातों में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोटूक कहा है कि अगर जल्द चोरी के आरोपित पुलिस ने नहीं दबोचे तो ग्रामीणों के साथ वह भी धरने को लेकर मजबूर होगें। रविवार को भैरू गांव में चोरी की इस बड़ी वारदात से सहमे परिजनों से बातचीत करने के बाद शूचिका प्रधान ने कहा कि आज सोमवार को वह पुलिस चोकी चौंतड़ा में पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई पर भी अपनी बात रखेगी। कहा कि फोरैंसिक जांच भी इस मामले में लाई जाना जरूरी है क्योंकि चोर गिरोह ने परिवार के सदस्यों को घर के कमरे में बंद कर इस वारदात को अंजाम दिया है कहा कि अगर पीड़ित परिवार ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो उन पर जानी नुकसान भी हो सकता था। इधर सूजा गांव में लाखों के गहनों की चोरी से दहशत में आए परिवार के सदस्य विनोद कुमार ने भी पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस के उच्चाधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच की मांग रविवार को की है।
50 संदिग्धों से पूछताछ, घटना स्थल पर पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
इधर चोरी की इन दो बड़ी वारदातों को सुलझाने के लिए पुलिस चोकी चौंतड़ा के प्रभारी एएसआई संजीव कुमार और पुलिस थाना बीड़ के प्रभारी दिलीप कुमार ने संयुक्त तौर पर जांच को आगे बढ़ाते हुए अभी तक 50 संदिग्धों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई है। घटना स्थल के इर्द गिर्द सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपितों को दबोचने के लिए कई जगहों पर दबिश दी है लेकिन अभी तक चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले किसी भी आरोपित की गिरफतारी नहीं हो पाई है। रविवार को चौंतड़ा और बीड़ पुलिस की दो टीमों ने फिर घटना स्थल में पहुंचकर जानकारी जुटाई। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोरी की वारदातों में सक्रीय गिरोह की धरपकड़ को लेकर भी कुछ जगहों पर छापे मारे। बता दें कि मंडी कांगड़ा सीमा पर शुक्रवार देर रात दो घरों में सेंधमारी कर चोर गिरोह ने करीब 6 लाख से अधिक के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया है। पुलिस थाना बीड़ और चौंतड़ा में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच शुरू हुई है लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली है।
मंडी कांगड़ा सीमा पर चोरी की दो बड़ी वारदातों को सुलझाने के लिए कांगड़ा पुलिस का भी सहयोग मंडी पुलिस ले रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर पुलिस ने जानकारी जुटाई है। घटना स्थल का डंप डाटा भी पुलिस ने उठाकर चोर गिरोह को दबोचने का प्रयास जारी है।
दिनेश कुमार, डीएसपी पधर।