Local NewsLok Sabha ElectionSolan

नदियों व खड्डों से पत्थर उठाकर क्रेशर चलाने वाले कभी भी जनता की सेवा नही कर सकते: सुक्‍खू

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


नालागढ़(सोलन)। चुनावी प्रचार के दौरान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू नालागढ़ में चुनावी सभा के दौरान पूर्व विधायक केएल ठाकुर पर जमकर बरसे। सीएम ने कहा कि आजाद विधायक जिस तरह से बार-बार अपने इस्तीफा स्वीकार करवाने का दबाव बना रहे हैंं, उससे साफ है कि उन्हें भारी रकम मिली है। ताकि हमारी सरकार को गिराने की साजिश रच सके। लेकिन प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। सुक्खू ने कहा कि विधायक केएल ठाकुर खुद बोलते थे कि आपके आर्शीवाद से मेरे कोई भी काम नही रूके और साथ-साथ अपनी कई माइनिंग लीज अप्रुव करवाने में कोई परेशानी नही हुई। जबकि मुख्यमंत्री ने कहा कि माइनिंग लीज के लिए कभी कोई परमिशन नही दी, लेकिन केएल बोल रहे थे कि आपके साथ अच्छे संबंधों के होने से अधिकारियों ने मेरा कोई काम नही रोका। सुक्खू ने गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा कि नदियों व खड्डों से पत्थर उठाकर क्रेशर चलाने वाले कभी भी जनता की सेवा नही कर सकते हैं और ये लोग युवाओं को खड्डों से पत्थर उठाने का ठेका देकर अपने क्रेशरों को चला रहे है। जिस पर मुख्यमंत्री ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि नदियां व खड्डें एरिया व सरकार की संपदा है जिसे लूटने नही दिया जाएगा और ऐसे माफियाओं पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। सुक्खू ने कहा कि सभी विधायकों को भारी रकम मिली है और अब प्रदेश की जनता ऐसे बिकाऊ नेताओं को सबके सिखाने के लिए बैठी है।

आपदा की भरपाई के लिए किया कानून में बदलाव: सुक्खू
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश की सबसे बड़ी त्रासदी आई जिसमें पूरे प्रदेश को अपने चपेट में लिया और करोड़ों के नुकसान के साथ-साथ 5 सौ के करीब व्यक्तियों की दुखद मौत हुई और हजारों परिवार बेघर हो गए। लेकिन भाजपा के नेताओं ने पीड़ितों के जख्मों पर महरम लगाने के लिए केंद्र से कोई भी मदद की अपील तक नही की लेकिन कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कानून तक में बदलाव किया जिसमें 22 हजार प्रभावितों को डेढ़ लाख की बजाए 7.5 लाख रूपये घर बनाने के लिए दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *