मालिक बेखबर, शिमला के चालक ने चंडीगढ़ में बेच दी टैक्सी
टैक्सी मालिक से धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी शिमला में टैक्सी मालिक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। टैक्सी मालिक ने टैक्सी चालक पर आरोप लगाया है कि चालक ने बिना बताए ही उसकी गाड़ी को बेच दिया। बालूगंज थाना में इस बारे में मामला दर्ज हो गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला के फागली के रहने वाले राकेश कुमार पुत्र प्रीतम सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में उसने बताया है कि उसने अनूप शर्मा को टैक्सी चलाने के लिए दी थी। अनूप शर्मा शिमला से उसकी टैक्सी चलाने के लिए चंडीगढ़ गया। यहां से उसे मनाली जाना था। इसके अनूप ने उसे फोन पर सूचित किया कि वह जम्मू और कश्मीर की राइड पर जा रहा है। इसके बाद अनूप ने उससे कोई संपर्क नहीं किया। करीब 15 दिन पहले जब उसने अनूप को फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसके पिता ने फोन उठाया। उसके पिता ने राकेश को बताया है कि उसका आईजीएमसी में ईलाज चल रहा है। वह अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद वह आईजीएमसी पहुंचा। यहां पर उसने अनूप से कार के बारे में पूछा। अनूप बताया की उसकी गाड़ी रवि ने सेक्टर 2 में पार्क की है। गाड़ी की चाबी भी उसके पास ही है। जब उसने रवि को पूछा तो रवि ने बताया कि उसकी गाड़ी आशीष मिश्रा के पास है। जब आशीष मिश्रा से पीड़ित ने संपर्क किया तो उसने बताया कि गाड़ी अनूप उसके पास छोड़ गया है। इसके बदले में वह पैसे ले गया है। यानि अनूप ने गाड़ी आशीष मिश्रा को बीच दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।