राहत: अब 31 मार्च तक डिपुओं में होगी ईकेवाईसी, जल्द ही लोकमित्र केंद्र में मिलेगी सुविधा
हाइलाइट्स
-
राशनकार्ड उपभोक्ताओं को मिली राहत
-
ईकेवाईसी करवाने का यह अंतिम मौका
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। डिपुओं में राशन लेने वाले उन उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जिन्होंने अभी तक डिपुओं में ईकेवाईसी नहीं करवाई है। सरकार व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए डिपुओं में ईकेवाईसी यानी आधार से राशन कार्ड जोडने की तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। राशन उपभोक्ता अब 31 मार्च तक डिपुओं में पहुंच की ईकेवाई सी करवा सकेंगे। विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी करवाने का यह अंतिम मौका दिया है। इसके बाद उपभोक्ता डिपुओं में ईकेवाईसी नहीं करवा सकेंगे। वहीं, विभाग उपभोक्ताओं के कार्ड भी अस्थायी रूप से ब्लॉक करना शुरू कर देगा और उपभोक्ताओं की ई.केवाईसी होने के बाद ही राशन मिलेगा। इसके अतिरिक्त ई.केवाईसी करवाने के लिए विभाग एक वैब सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रहा है। जिसमें उपभोक्ता देश के किसी भी लोकमित्र केंद्र में जाकर भी ईकेवाईसी करवा सकेंगे।
उपभोक्ता अब 31 मार्च तक डिपुओं में ईकेवाईसी करवा सकते हैं। विभाग ने एक बार फिर ईकेवाईसी की तिथि को बढ़ाया है। वहीं विभाग एक वैब सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रहा है। जिसमें उपभोक्ता देश कहीं भी ईकेवाईसी करवा सकेंगे।
राम कुमार गौतम, निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग