News

नशे के व्यापार और साइबर क्राइम पर रहेगा पुलिस का विशेष फोकस : डीजीपी

हाइलाइट्स

  • हिमाचल प्रदेश पुलिस देश में बेस्ट परफॉर्मिंग

  • महिला सुरक्षा पर गहनता से विचार करेगी पुलिस 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, संजू।  हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी का पदभार संभालने के बाद 1991 बैच के आईपीएस अफसर डॉक्टर अतुल वर्मा मीडिया से  रूबरू हुए। कहा कि नई जिम्मेदारी अवसर और चुनौती दोनों है।  हिमाचल प्रदेश पुलिस देश में बेस्ट परफॉर्मिंग है। वहीं प्रदेश में बढ़ते नशे के व्यापार और लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में पुलिस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और इसका असर यहां के आपराधिक आंकड़ों में भी देखने को मिलता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे का बढ़ता व्यापार उनके फोकस में रहेंगे।  बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में हुई अपराधी घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह है, उन्होंने कहा कि कितने ही राज्यों में स्कूली छात्राएं बस से बेफिक्र स्कूल और घर आ जा सकती है। ऐसे में हिमाचल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान है। लेकिन जिस तरह की घटनाएं पीछे हुई है, इन पर पुलिस गहनता से विचार करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते नशे के व्यापार पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि इसमें पहले डिमांड को घटाना और सप्लाई पर प्रहार करना पुलिस के फोकस में रहेगा. इस दौरान अतुल वर्मा ने कहा कि नशे के बाद उनकी प्राथमिकता प्रदेश में बढ़ते साइबर मामलों पर भी होगी. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है और हजारों की तादाद में इसके मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में इस दिशा में भी पुलिस विभाग का विशेष फोकस रहेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *