परवाणू में नहीं थमा डायरिया का प्रकोप, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ खड़े
हाइलाइट्स
-
आंकड़ा छह सौ से पार, दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे लोग
-
सरकारी तंत्र समस्या की जड़ को ढूंढने में हो रहा नाकाम
-
राज्यपाल तक जता चुके हैं चिंता, नहीं कम हो रही रोगियों की संख्या
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
परवाणू(सोलन)। परवाणू में डायरिया की रोकथाम में सरकारी तंत्र पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। रोगियों की संख्या छह सौ के पार हो गई है। वहीं, अब तक समस्या की जड़त तक नहीं पहुंचा गया है। राज्यपाल खुद दौरा करके चिंता जता चुके हैं। विभागों को सामंजस्य बैठा इस स्थिति से जूझने का पाठ पढ़ा चुके हैं। डीसी सोलन खुद सारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। तमाम कोशिशों के बाद परवाणू में डायरिया का प्रकोप रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
-
रोज अस्पतालों में पहुंच रहे रोगी
रोजाना डायरिया से पीड़ित 15 से 17 रोगी अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले 24 घण्टों में 16 मरीज परवाणू के ईएसआई अस्पताल पहुंचे।जिनमें 15 को दवा देकर भेज दिया गया। वहीं, एक को भर्ती करना पड़ा।
-
संक्रमित पानी से होने वाली इस बीमार की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मगर अब तक किसी भी विभाग को इस बीमारी की असल जड़ नहीं मिली है । विभागों द्वारा रोजाना परवाणू के विभिन्न स्थानों से पानी के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं।
सवालों के घेरे में विभाग
आखिर कैसे जल स्रोत के पानी के सैंपल सही, लिफ्ट करने पर पानी हो रहा दूषित
रिपोर्ट के अनुसार दूषित पानी के स्रोतों को बंद कर उन्हें साफ़ करने का कार्य किया जा रहा है | हैरत की बात यह है कि परवाणू में मुख्य जल स्रोत केनमूने सही पाए गए हैं।वहीं मुख्य जल सत्रोत से लिफ्ट किया गया पानी लोगों तक दूषित पहुंच रहा है।जिस से इस बीमारी पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है | हालांकि विभागों द्वारा दूषित पानी के स्त्रोतों पर कार्य किया जा रहा है परन्तु विभाग भी पानी की रिपोर्ट आने से पहले यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं की पानी दूषित कहां से हो रहा है |
ईएसआई कार्यकारी अधिकारी डा. ज्योति कपिल ने बताया की विभाग की ओर से हर संभव प्रयास जारी हैं तथा मरीजों की संख्या में कमी भी दर्ज की जा रही है। विभाग न केवल पानी व स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है।बल्कि लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रहा है।जिसके लिए आशा वर्कर घर घर जा कर लोगों को बीमारी के लक्षण व उनसे बचने के उपाय के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं |