न्यू क्रिसेंट स्कूल की शांभवी ने 481 अंक हासिल कर स्कूल में हासिल किया पहला स्थान
-
जमा दो की साईंस विषय की परीक्षा में 37 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक और वंशिका ने 500 में से 480 अंक हासिल कर दूसरा, अर्चिता ने 464 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही
जोगेंद्रनगर(मंडी)। बोर्ड की जमा दो की साईंस विषय की परीक्षा में न्यू क्रिसेंट स्कूल गरोडू जोगेंद्रनगर के 37 होनहार विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए बुधवार को स्कूल की प्रधानाचार्य शशिकिरण शर्मा ने बताया कि शांभवी शर्मा ने 481 अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। वंशिका ठाकुर ने 480 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही वहीं अर्चिता शर्मा ने 500 में से 464 अंक हासिल कर स्कूल का नाम गर्व से उंचा किया है। बताया कि फिजिक्स और कैमिस्टरी, गणित और बायोलॉजी में स्कूल के सात विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा ने स्कूल की इस उपलब्धी पर अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। बुधवार को स्कूल के सराहनीय वार्षिक परिणाम पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य शशिकिरण शर्मा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल कर हर साल डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बन कर स्कूल के विद्यार्थी स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
गुरूकुल पब्लिक स्कूल की अवनी ठाकुर ने हासिल किए 467 अंक
जोगेंद्रनगर उपमंडल के झलवाण स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल की अवनी ठाकुर ने 500 में 467 अंक हासिल कर कक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। बुधवार को स्कूल के प्रबंध निदेशक विशाल अवस्थी ने बताया कि वाणिज्य संकाय की परीक्षा में स्कूल की छात्रा तनिषा ने 454 अंक हासिल किए जबकि शेष विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है प्रबंध निदेशक विशाल अवस्थी ने स्कूल के वार्षिक परिणाम का श्रेय अध्यापकों, अभिभावकों और प्रतिभावान विद्यार्थियों को देते हुए खुशी जाहिर की।