जोगेंद्रनगर में बारिश से सड़कें बन गई तालाब, थम गई वाहनों की रफ्तार, राहगीर भी हुए परेशान
-
शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चोक में पानी की सही निकासी न होने से वाहन चालकों व पैदल गुजरने वाले लोगों को भी फिर झेलनी पड़ी परेशानी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)उपमंडल जोगेंद्रनगर के शहरी क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी के अधिकांश प्रबंध अरसे बाद भी अधूरे ही हैंइससे बारिश के दौरान आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही हैशहरी क्षेत्र में महज एक घंटे की बारिश से सड़कें तालाब बन रही है इससे हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों व पैदल गुजरने वाले हर वर्ग के लोगों को परेशानी झेलना अब आम हो गया है।बुधवार दोपहर बाद अचानक हुई बारिश से सरकाघाट सड़क पर फिर जलभराव हो गया।बिलिंग कॉम्पलैक्स, पठानकोट चोक से बहकर आया बारिश का पानी रेलवे स्टेशन चोक में इकट्ठा हो गयाजिसके चलते मंडी पठानकोट हाईवे और सरकाघाट सड़क पर गुजरने वाले छोटे, बड़े वाहनों को भी गुजरना मुश्किलों भरा रहाबस अड्डे के नजदीक निकासी नालियां बंद हो जाने से बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा। पठानकोट चोक में भी निकासी नालियां बंद होने के कारण पानी तालाब बनकर बहने लगा। इधर पुलिस थाना चौक, पैट्रोल पंप के नजदीक भी अभी तक नालियां सही ढंग से बहाल न होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर ही बहता है। स्थानीय कारोबारी रूपेश, संजय, हरीश ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी के प्रबंधों में विस्तार न होने से शहर में जल भराव की स्थिति हो जाती हैऐसे में अगर अधिक बारिश का कहर जब बरपता है तो सड़क किनारे दुकानों व रिहायशी मकानों में भी बारिश का पानी नुकसानदायक साबित होता है।बताया कि लोक निर्माण विभाग जल्द नालियों में भरे मलबे को हटाकर पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था कर दे तो इस समस्या का हमेशा के लिए निदान होगाव्यापार मंडल जोगेंद्रनगर के निवर्तमान अध्यक्ष अजय धरवाल ने भी स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण से शहरी क्षेत्र की बंद नालियों को तत्काल प्रभाव से साफ करने की मांग की है ताकि बारिश के दौरान किसी को भी परेशानी न झेलनी पड़े बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने पानी की निकासी के लिए बंद पड़ी नालियों को बहाल करने का कार्य बीते कुछ दिनों से जारी कर रखा है।
बस अड्डा, रेलवे स्टेशन चोक में बंद पड़ी नालियों को जल्द बहाल कर दिया जाएगा ताकि बारिश के पानी से जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
जेपी नायक, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग वृत जोगेंद्रनगर