Solantransport

21 करोड़ से संवरेगी सुबाथू की सड़कें

  • जल्द शुरू होगा सुबाथू धर्मुपर ओर ममलीग से गंबरपुल तक सड़क निर्माण कार्य
पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी  

सुबाथू( सोलन), कपिल गुप्‍ता। लोकनिर्माण विभाग 23 किलोमीटर के सफर के लिए जल्द ही करीब 21 करोड़ खर्चाने जा रहा है। इस लागत के बाद सुबाथू धर्मपुर व ममलीग से गंबरपुल के सफर में अब यात्रियों को झटके भरा सफर करना नही पड़ेगा। बता दे कि आपदा के बाद सुबाथू से धर्मपुर मार्ग की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। जिसके कारण वाहन चालकों सहित राहगीरों को भी जाेिखम भरा सफर तय करना पड़ रहा है। उधर ममलीग से गंबरपुल तक भी सड़क दुदर्शा के कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में लोनिवि के सड़क निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। वही इस मार्ग से शिमला तक जाने वाले पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। बता दें कि धर्मपुर सुबाथू मार्ग के निर्माण के लिए लगभग तैयारी शुरू हो चुकी है। ठेकेदार की मशीने भी सुबाथू पहुच गई। लोक निर्माण के अधिकारी के अनुसार सुबाथू धर्मपुर मार्ग पर करीब 14 करोड़ की लागत से डंगे, कटिंग वर्क, क्रॉस बैरियर, टायरिंग सहित ड्रेनेज आदि कार्य किया जाएगा। वही करीब 7 करोड़ की लागत से ममलीग से गंबरपुल तक भी सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल में 23 किलोमीटर का यह कार्य पूरा होगा।

धर्मुपर मार्ग काम का इंतजार करती पोकलैन मशीन

भारी वाहन चालकों को करना पड़ सकता है इंतजार


सुबाथू धर्मपुर मार्ग पर लोनिवि के 14 करोड़ खर्चाने के बावजूद भी अभी इस मार्ग  भारी वाहनों को ओर इंतजार करना पड़ सकता है। विदित रहे कि सुबाथू धर्मपुर मार्ग पर सैनिक क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध नही हटा है। ऐसे में प्रतिबंध हटने तक लोनिवि के 14 करोड़ के मार्ग पर भारी वाहनों को खासा लाभ नजर नही आ रहा है। उधर धर्मपुर सुबाथू मार्ग पर तंग बाजार से लेकर के रेलवे पुल पर लगने वाले जाम में भी कोई खास राहत मिलने की बात स्पष्ट नही है। इस बारे एसडीओ सुबाथू पुनीत वर्मा ने कहा कि उम्मीद है कि इस बरसात के बाद सब ठीक रहा तो सैनिक प्रतिबंध हट सकता है। उन्होंने कहा कि धर्मपुर बाजार के जाम पर फिल्हाल कुछ स्पष्ट नही कहा जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *