स्वर्णिम हिमाचल जोन शिमला की सह-प्रभारी बनी उमा ठाकुर
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
भाबानगर। स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा समाज सेवा की दृष्टि से पूरे हिमाचल को चार जोन में बांटा किया गया है । जिसमें जोन शिमला, कांगड़ा, मंडी तथा सिरमौर शामिल है । जोन बनाने के पीछे स्वर्णिम हिमाचल का मूल लक्ष्य समूचे प्रदेश से समाज सेवी लोगों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करना है । इसी कड़ी में स्वर्णिम हिमाचल में बतौर प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार कार्यरत समाज सेवी उमा ठाकुर को अतिरिक्त प्रभार सह प्रभारी जोन शिमला के पद पर मनोनीत किया है।
उमा ठाकुर ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष तथा जोन शिमला प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह मेहता व प्रदेश टीम का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि जोन शिमला के तहत शिमला, सोलन तथा किन्नौर की जन सेवा में मेरी पूरी प्राथमिकता रहेगी तथा जोन शिमला के सभी सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर समाज सेवा को धरातल पर करने के लिए प्रारूप तैयार किया जाएगा l उन्होंने कहा कि जोन प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मेहता की आशा के अनुरूप प्रदेश व जोन शिमला में अपने दायित्व के अनुरूप कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने कहा कि यदि जोन शिमला में संगठन हीत या समाज सेवा के लिए कार्यकारिणी में कोई फेर-बदल करना पड़ा तो वह अवश्य किया जाएगा l