AccidentLocal NewsSolan

सोलन में जिंदा जला किसान, मौत

 

हाइलाइट्स

  • नालागढ़ की बघेरी पंचायत के अभीपुर गांव में हादसा
  • गेहूं के खेतों में लगी आग को बुझाते हुए हादसा
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी, 80 साल का था बुजुर्ग
  • 10 से 12 बीघा खेतों में तैयार गेहूं पूरी तरह से जल गया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन। सोलन जिले के नालागढ़ की बघेरी पंचायत के अभीपुर गांव में गेहूं के खेतों में लगी आग को बुझाते हुए किसान के जिंदा जलकर मौत हो जाने की सूचना है।मृतक की पहचान 80 वर्षीय जीत सिंह(80) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मामले में जांच शुरु कर दी है।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अभीपुर गांव के रामस्वरूप के खेत के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की लाइन गुजरती है।
शुक्रवार सुबह तेज अचानक हवा चलने के बाद बिजली की तारें आपस में टकराईं और इससे निकली चिंगारी से नीचे मौजूद गेहूं के खेत में आग लग गई। इसके बाद ग्रामीणों के साथ गांव के बुजुर्ग जीत सिंह भी आग बुझाने में जुट गए। अचानक जीत सिंह खेत में बाउंड्री पर लगी तारों में उलझ कर गिर गया। इस बीच हवा के साथ तेजी से आग बुजुर्ग की ओर आ गई और वह पूरी तरह झूलस गया। जब तक लोगों ने बुजुर्ग को तारों से निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई थी। वहीं आग से कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल के कई खेत जल गए। इससे रामस्वरूप, उसके भाई के करीब 10 से 12 बीघा खेतों में तैयार गेहूं पूरी तरह से जल गया। सूचना मिलते ही जेपी कंपनी के फायर टेंडर मौके पर आए और पानी डाल कर आग को पूरी से शांत किया। जोघों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *