सुबाथू की बेटी कुमकुम को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे अव्वल आने पर मिलेगा सम्मान
-
28 अप्रैल को चेतना केन्द्र मेहली गुसान ( शिमला ) में होगा पारितोषिक वितरण कार्यक्रम
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू (सोलन) कपिल गुप्ता। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल आने पर सुबाथू की बेटी कुमकुम को सम्मान मिलेगा।28 अप्रैल को चेतना केंद्र मेहली गुसान ( शिमला ) में आयोजित कार्यक्रम में होनहार छात्रा सम्मानित होगी। बता दें कि आर्य पब्लिक हाई स्कूल सुबाथू में गत वर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा गायत्री परिवार द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में प्रदेश भर के बच्चों ने हिस्सा लिया। परीक्षा परिणाम के उपरांत आर्य पब्लिक हाई स्कूल सुबाथू की सातवीं कक्षा की छात्रा कुमकुम ने इस प्रतिभाशाली परीक्षा में राज्य स्तर मेरिट में स्थान प्राप्त करके गौरवान्वित किया है और माता-पिता तथा गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है। इस परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को 28-4-24 को चेतना केन्द्र मेहली गुसान ( शिमला )में पारितोषिक वितरण किया जाएगा ।गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित इस परीक्षा में भारतीय संस्कृति के ज्ञान की परीक्षा ली जाती है। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कृति के तथ्यों से अवगत कराना है । इससे छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाता है । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के प्रधान विनोद कुमार मारवाह व सचिव सुभाष शर्मा व ख्य अध्यापक पुर्ण ठाकुर ने कुमकुम को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।