CRIMESolan

सोलन के सपरून में बिना बिल के पकड़े 65 व्यावसायिक गैस सिलेंडर पर लाखों का जुर्माना

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


सोलन। सपरुण में एक ट्रक से खाद्य उपभोक्‍ता एवं आपूर्ति विभाग ने जो 65 व्यावसायिक सिलेंडर बिना बिल के पकड़े  थे, उसपर आबकारी एवं कराधान विभाग ने लाखों का जुर्माना किया गया है। सूत्र बताते हैं कि इस मामरे में  65 लाख का कर व जुर्माना की बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से हडकंप मच गया है। बता दें कि इस संबंध में  शिकायत पुलिस ने भी दर्ज है। बता दें कि निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति सोलन धर्मेश शर्मा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि  25-04-24 को शाम 5 बजे गाड़ी नंबर PB11DE 0618 को दोहरी दीवार सोलन पास रोका गया जिसमें 65 खाली व्यावसायिक (भारत गैस) सिलेंडर भरे पाए गए जिसके चालक जसप्रीत सिंह पुत्र सविन्दर सिंह निवासी चन्दू खुर्द, पटियाला पंजाब चला रहा था।  वह इस वाहन में 65 भरे सिलेंडर लेकर लालडू LPG प्लांट से निकला व सिलेंडरों को शिमला के निकट शोघी में उतारा गया व वहां से 65 खाली सिलेंडर लेकर वापस जा रहा था । बिक्री सम्बंधित किसी भी प्रकार का बिल/कैश मेमो चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया । जिसपर संबंधित गैस एजेंसी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसपर शिमला में एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा कार्रवाई की गई है।  तकरीबन 60 लाख का जुर्माना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *