डिप्टी सीएम ने भी हाथ किए खड़े, बोले -न मैं चुनाव लड़ रहा, न मेरी बेटी
हाइलाइट्स
-
मैं अपने मन से और अपनी शर्तों पर करता हूं राजनीति
-
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से करवाए गए सर्वे में सबसे ऊपर मुकेश अग्निहोत्री का नाम
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
हमीपुर। हिमाचल में कांग्रेस टिकट आवंटन पर उलझती जा रही है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सर्वे में सबसे ऊपर नाम आने के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए कहा कि न मैं चुनाव लड़ रहा, न ही मेरी बटी आस्था अग्रिहोत्री कोई चुनाव लड़ेगी। उन्हें कोई चुनाव लडऩे के लिए बाध्य कर सकता है, न ही कोई चुनाव मुझपर थोप सकता है। मैं राजनीति अपने मन की, अपनी शर्तों पर तथा अपने हिसाब से करता हूं । न हम लोकसभा लड़ रहे हैं, न विधानसभा लड़ रहे है। यह हमारा पारिवारिक फैसला है। इस समय हमारी सबसे बड़ी श्रद्धा प्रो.सिम्मी अग्रिहोत्री की तरफ है। कहा कि आस्था को संसदीय चुनाव लडऩे का ऑफर मिला है। बड़ी विनम्रता से चुनाव लडने में असमर्थता जाहिर कर दी है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र से मुझे आफर है। मेरी न है। न तो मुझे कोई चुनाव लडऩा है, न ही मेरी बेटी को। हर चीज राजनीति ही नहीं होती। जीवन के दूसरे मकसद भी हैं। हाल ही में मेरी पत्नी सिम्मी अग्रिहोत्री का निधन हुआ है। हमारे परिवार के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है। अभी हालात सामान्य नहीं हैं।