चंबा में दिहाड़ीदार के दोनों बेटों ने बिना कोचिंग पास की जेईई मेन परीक्षा
हाइलाइट्स
-
डलहौजी के धूड़ासपड़ के रहने दोनों भाई जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी में जुटे
-
जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला
- शिमला के अमृत कौशल हिमाचल प्रदेश के टॉपर
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला । जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। शिमला के अमृत कौशल हिमाचल प्रदेश के टॉपर रहे हैं। जबकि चंबा में दिहाड़ी लगाकर परिवार पालने वाले सूरज प्रकाश के बेटों ने बिना किसी कोचिंग के जेईई मेन परीक्षा पास करके चौंका दिया है। दोनों ने इसका श्रेय माता सीमा देवी, पिता सूरज प्रकाश और शिक्षकों को दिया।सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी के दोनों विद्यार्थी धूड़ासपड़ गांव के रहने वाले हैं।अब दोनों भाई जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। जेईई मेन की परीक्षा में गौरव ने 85.61 प्रतिशत और सौरभ ने 89.08 प्रतिशत हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
हर रोज सात घंटे पढ़ाई और कोचिंग ली
शिमला के रहने वाले अमृत के पिता डॉ. अंकुर और डॉ. सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं। अमृत कौशल ने कहा कि हर रोज छह से सात घंटे पढ़ाई करते हैं। पढ़ाई का तनाव कम लेते हैं। अमृत कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। न्यू शिमला के रहने वाले अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से दसवीं, जेसीबी न्यू शिमला से 12वीं और जेईई मेन की परीक्षा के लिए एस्पायर अकादमी से कोचिंग ली।