NATIONALPOLITICS

घर के बाहर लगा दी सीआईडी, सीएम मांग रहे रिपोर्ट

 

  • सुधीर शर्मा ने लगाए मुख्‍यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू पर आरोप

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


धर्मशाला। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए और धर्मशाला से भाजपा के उम्मीदवार सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू पर जासूसी करने के आरोप लगाए हैं। कहा कि मुख्यमंत्री ने मेरे निवास स्‍थान के इर्द गिर्द सीआईडी लगा रखी है। सुक्‍खू खुद सीआईडी से रिपोर्ट मांग रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अपने 15 महीने के कार्यों को जनता के बीच ले जाने से कतरा रहे हैं और केवल उन पर ही निशाना साथ रहे हैं। उनके घर के बाहर भी सीआईडी का घेरा लगा दिया है और यही नहीं जब कार्यक्रमों में जाते हैं तो वहां भी सीआईडी वाले पहुंच जाते हैं और मुख्यमंत्री उनसे यह रिपोर्ट मांग रहे हैं कि कार्यक्रम में कितने लोग पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।यदि इन पर कार्यवाही करेंगे तो मुख्यमंत्री का तो कुछ नहीं जाएगा। लेकिन जो सीआईडी के लोग यहां आ रहे हैं, उन पर गाज गिरेगी। उन्होंने कहा कि जो महिलाओं उसे ₹1500 देने का वादा किया था वह तो सरकार दे नहीं रही थी महिलाओं में सरकार से 1500 रुपए में नहीं मांगे थे कसूरवार तो खुद कांग्रेस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133