सीपीएस मामले की सुनवाई अब आठ मई को होगी
हाइलाइट्स
-
सरकार ने अदालत से मांगा था बहस के लिए दो सप्ताह का वक्त मांगा
-
कोर्ट ने सरकार की अर्जी स्वीकारी, केस की सुनवाई 8 मई को तय
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। अब सीपीएस मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में आठ मई को होगी। बुधवार को लगभग तीन घंटे सुनवाई हुई। राज्य सरकार की मांग को कोर्ट ने सुनवाई 8 मई को तय की। प्रदेश सरकार ने कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा कि हाईकोर्ट का फैसला पूरे देश में लागू होने वाला है। इसलिए इस केस में देश के बेहतर एक्सपर्ट व कानून के जानकारों को बहस का मौका मिलना चाहिए। एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने बताया कि सरकार ने अदालत से इस केस में बहस के लिए दो सप्ताह का वक्त मांगा। कोर्ट ने सरकार की अर्जी स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अब इस केस की सुनवाई 8 मई को तय की है। उस दिन सुप्रीम कोर्ट के वकील राज्य सरकार की ओर से अदालत में बहस करेंगे। इस केस में न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और बिपिन चंद्र नेगी की बेंच ने बीते दिन से सुनवाई कर रहे हैं। भाजपा के विधायकों ने कोर्ट में सुक्ख सरकार की सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती दी है। यह मामला कोर्ट में है। फाइनल बेहस चली हुई है।
निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुनवाई टली
हिमाचल हाईकोर्ट में आज (बुधवार) तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर कराने के लिए स्पीकर को निर्देश देने वाली याचिका पर दोपहर बाद लगभग पौने चार बजे सुनवाई शुरू हुई। लेकिन आज बहस नहीं हो सकी। वहीं मामले की सुनवाई एक बार फिर से गुरुवार को होगी।