DevolopmentHRTCLocal NewsShimlaTOURISMtransport

गजब! अब शिमला शहर में My City App से बुक करें बस और टैक्सी

हाइलाइट्स

  • नगर निगम शिमला के आयुक्त ने अधिकारियों को एप अपडेट करने के दिए आदेश

  • अभी बिजली व पानी के बिल तथा टैक्स जमा करवाने की ही एप पर मिलती है सुविधा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता। राजधानी शिमला स्मार्टसिटी में अब बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटकों स्मार्ट सुविधा भी मिलेगी। यदि आप पहाड़ो की राजधानी शिमला घूमने आ रहे हों तो My city app से अब आप बस और प्रीपेड टैक्सी की बुकिंग भी करवा सकेंगे। इसका प्रविधान भी एप में किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में एक एप बनाई गई है। इस एप से नगर निगम से जुड़े सभी कार्य करवाए जा सकते हैं।
निगम का टैक्स यानी संपत्ति कर, पानी के बिल, बिजली बिल व अनुमति लेने की भी सुविधा एप में दी गई है। अब इस एप में लोगों को यदि उन्हें बस बुक करवाने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही प्रीपेड टैक्सी की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए प्रीपेड टैक्सी के तहत कितनी यूनियन हैं, उनका पूरा आंकड़ा जानने के बादनगर निगम प्रशासन इसे एप में अपलोड करेगा। एप को स्मार्ट सिटी के माध्यम से तैयार किया है। नगर निगम के आयुक्त भूपेंद्र अत्री की अध्यक्षता में एप को लेकर बैठक भी हुई है। जिसमें उन्होंने एप को अपडेट करने के बैठक में निर्देश दिए। एप के और अपडेट होने के बाद पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बस व टैक्सी बुक सुविधा मिलेगी।

पार्किंग का स्लाट भी हो सकेगा बुक
इस एप्प से शहर में आने वाले पर्यटकों व लोगों को वाहन पार्क करने की चिंता नहीं रहेगी। my city app में पार्किंग का स्लाट बुक करने की सुविधा दी जाएगी। यदि आप पार्किंग स्लाट की अवधि को बढ़ाना चाहते हैं तो यह सुविधा भी एप में दी जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को जिनके माध्यम से इस एप को बनाया जा रहा है, उन्हें अगले दो महीने के भीतर यह सुविधा देने के निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *