नगर परिषद ने ऐथलैटिक सेंटर से हटाए कांच और मलबे के ढेर, माह बाद खेल मैदान में फिर शुरू होगी राष्ट्रीय खिलाड़ी की प्रतिस्पर्धाएं‘
-
खेल मैदान में सुबह शाम सैर के लिए पहुंच पाएगें शहर वासी, जिम में कसरत का भी फिर शुरू होगा सिलसिला
राजेश शर्मा, जोगेंद्रनगर
हिमाचल प्रदेश खेल युवा विभाग के तत्वाधान से जोगेंद्रनगर में स्थापित ऐथलैटिक सेंटर में कांच व मलबे के ढेर को नगर परिषद ने हटाकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को बड़ी राहत प्रदान कर दी है। करीब एक माह बाद साफ सुथरा हुआ खेल मैदान में अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों की खेल प्रतिस्पर्धाएं भी शुरू होगी। अभ्यास से महरूम हो गए सैंकड़ों खिलाड़ियों को भी इसी खेल मैदान का लाभ मिलेगा। वहीं सुबह शाम की सैर के अलावा जिम में कसरत का सिलसिला भी शुरू होगा। मंगलवार को नगर परिषद जोगेंद्रनगर के कनिष्ठ अभियंता विपन कुमार ने बताया कि ऐथलैटिक सेंटर में फैले गीले व सूखे कचरे को काफी समय पहले हटा दिया था और कांच और पत्थरों के ढेर को भी हटाकर इसे खिलाड़ियों के इस्तेमाल में लाए जाने के काबिल बना दिया गया है। वहीं खिलाड़ियों के ट्रैक को भी सुधारने का कार्य भी खिलाड़ियों के सहयोग से जल्द शुरू होगा। बता दें कि जोगेंद्रनगर शहर के इस खेल मैदान में जहां भारतीय सेना में शामिल होने के लिए युवा अभ्यास करते हैं वहीं राष्ट्रीय ऐथलैटिक खेलों के लिए भी यह खेल मैदान युवाओं के लिए संजीवनी का कार्य करता है। यहां पर खेल विभाग के द्वारा अधिकृत खेल प्रशिक्षकों के द्वारा मंडी, कांगड़ा के खिलाड़ियों को भी विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इसके अलावा क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी खेल मैदान में आयोजित होती है। सुबह शाम की सैर के लिए भी शहरवासी खेल मैदान में पहुंचते हैं। एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक सजे राज्य स्तरीय देवता मेले के दौरान कारोबारियों ने आमदनी जुटाने के बाद खेल मैदान की सूरत इतनी बिगाड़ दी है कि मेले के अधिकारिक समापन के दो सप्ताह के बाद भी इसका सुधार कार्य पूरा नहीं हो पाया था। जिसे करीब तीन सप्ताह बाद नगर परिषद ने अपनी देखरेख में खेल मैदान को साफ सुथरा बनाकर बड़ी राहत प्रदान की है।
ऐथलैटिक सेंटर जोगेंद्रनगर के खेल मैदान में कांच और मलबे के ढेर को भी नगर परिषद ने हटा दिया है खिलाड़ियों के सहयोग से खेल मैदान का ट्रैक भी जल्द चुस्त दुरस्त होगा।
आदित्य चौहान, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद जोगेंद्रनगर