कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के शिक्षक नए सत्र में ड्रेस कोड में आएंगे नजर
हाइलाइट्स
-
एसएमसी की बैठक में लिया गया निर्णय
-
सरस्वती वंदना से नए सत्र का शुभारंभ
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(मंडी), अक्षरेश शर्मा। कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक नए सत्र 24-25 में ड्रेस कोड में बच्चो को पढ़ाते हुए नजर आएंगे। एसएमसी की बैठक में विद्यालय प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने यह निर्णय लिया, जिसे समिति द्वारा सर्व सम्मति से अनुमोदन किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं के लिए भी नई वर्दी का चयन किया गया। विद्या की देवी मां शारदा की वंदना से नए सत्र का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा विद्यालय की हर एक गतिविधि में विद्यालय के कर्मठ व जुझारू अध्यापकों के साथ पूर्ण निष्ठा व लग्न से कार्य करती है। पिछले कुछ दशकों से निजी विद्यालयों के प्रति बच्चो के अभिवावकों के रुझान को सरकारी विद्यालयों की ओर करने के लिए संकल्प रत दीपिका शर्मा ने विद्यालय के बच्चो के लिए बेहतरीन स्कूली वर्दी के चयन के साथ ही शिक्षको के लिए भी ड्रेस कोड में विद्यालय के बच्चो के शिक्षण को ओर बेहतरीन करने का निर्णय एसएमसी बैठक में लिया। दीपिका शर्मा ने जंहा अपने कार्यकाल में विद्यालय सौंदर्य को निखारा है,तो वन्ही शैक्षणिक व खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में विद्यार्थी विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है।