CRIMEMandi

जोगेंद्रनगर के भराडू में दिन दिहाड़े महिला की दस हजार की नकदी, एटीएम और बैंक दस्तावेज पर हाथ साफ

हाइलाइट्स

  • गौसदन भराडू के समीप घूम रहे नशेड़ी

  • युवक पर चोरी की आशंका, पुलिस से शिकायत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर (मंडी)। ग्रामीण क्षेत्र भराडू में दिन दिहाड़े एक महिला के पर्स से करीब दस हजार की नकदी, एटीएम और बैंक दस्तावेज पर हाथ साफ का मामला पुलिस चौकी बस्सी में दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता महिला रीता देवी निवासी पेटू भराडू ने गौसदन भराडू के समीप अक्सर घूम रहे नशेड़ी तबके के एक युवक पर चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सोमवार सुबह भराडू गौसदन में कार्यरत महिला रीता देवी के अनुसार वह जब अपने रोजमर्रा के कामकाज के दौरान व्यस्त थी तभी भराडू गौसदन के कार्यालय में मौजूद उसके पर्स से करीब दस हजार रूपये की नकदी, एटीएम और बैंक दस्तावेज पर हाथ साफ कर लिया गया है। बताया कि पुलिस चोकी बस्सी में लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया लेकिन उनकी चुराई गई नकदी और दस्तावेज फिर भी नहीं मिल पाए। कहा कि उन्होंने पुलिस को एक नशेड़ी तबके के युवक की पहचान बताकर चुराई गई संपति का शक भी जाहिर किया है। ताकि पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में ला सके। सोमवार को डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने कहा कि स्थानीय पुलिस महिला की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की निशानदेही पर कुछ जगहों पर दबिश भी दी है। जबकि पुलिस की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *