EducationLocal NewsSolan

बीएल सेंट्रल पब्लिक स्‍कूल कुनिहार के होनहारों ने दिया पर्यारवरण सरंक्षण का संदेश

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दिवस पर स्कूली बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता, लघु नाटिका, चित्रकला प्रतियोगिता,जैसे विभिन्न पाठ्य सहगामी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
बीएल स्कूल की अलग अलग इकाईयों जैसे इको क्लब, एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड के बच्चो ने हर प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर पृथ्वी को स्वच्छ रखने के लिए व पर्यावरण सुरक्षा के बारे में शपथ ली। इस अवसर पर बच्चो ने अध्यापकों के साथ मिलकर इस दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर कुनिहार के आस-पास के लोगों को पृथ्वी संरक्षण के लिए जागरूक किया और एनएसएस के स्वयं सेवकों ने विद्यालय सौन्दर्यकरण के तहत विद्यालय की सफाई की।

बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण भी किया । विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी सभी बच्चों को पृथ्वी दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा और विद्यालय विज्ञान अध्यापिका दिनाक्षी ने बच्चो को पृथ्वी सरंक्षण और पर्यावरण संतुलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्र छात्राओं मानसी ,अक्षिता ने भी इस विषय पर भाषण के माध्यम से पृथ्वी दिवस को मनाए जाने के महत्व पर प्रकाश डाला। ओजस्विनी सिंह ठाकुर , यशिता , कुशाग्री जोशी, वैष्णवी ने पृथ्वी दिवस पर कविता पेश की। इस कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य पुरषोत्‍तम लाल , मुख्याधापिका सुषमा शर्मा व् एन एस एस के प्रभारी पूनम शर्मा, एन सी सी के प्रभारी अमर देव , पिंकी कुमारी आदि ने बच्चो को प्रकृति के महत्व से अवगत करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग व सभी बच्चे उपस्थिति रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *