News

ऊना के हरौली पुलिस स्टेशन का एएसआई 3000 की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, सस्‍पेंड

हाइलाइट्स

  • विजिलेंस की टीम ने शिकायत मिलने के बाद बिछाया जाल

  • आरोपी एसएसआई  मूल रूप से कांगड़ा जिला के पालमपुर क्षेत्र का रहने वाला

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


ऊना। जिला ऊना के हरोली पुलिस थाने में तैनात एएसआई को विजिलेंस की टीम ने तीन हजार की रिश्‍वत लेते दबोचा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। वहीं, आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई को निलंबित दिया गया है।
सूचना के अनुसार आरोपी एएसआई निर्मल पटियाल ने एक केस की एवज में​​​ ऊना हरौली के अंकीश कुमार से रिश्वत मांगी थी। अंकीश कुमार ने इसकी शिकायत विजिलेंस को की थी।इसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बुना और एएसआई को रंगे हाथों रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से कांगड़ा जिला के पालमपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है और कुछ समय पहले ही उसकी तैनाती हरौली में की गई थी। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *