अब 24 घंटे ऑनकॉल रहेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक
-
जोगेंद्रनगर अस्पताल की एमरजेंसी सेवाओं में विस्तार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी),राजेश शर्मा । जोगेंद्रनगर अस्पताल की एमरजेंसी सेवाओं में अस्पताल प्रबंधन ने विस्तार कर गंभीर मरीजों को बड़ी राहत दिलाना शुरू कर दिया है। 24 घंटे की सेवाओं में अब दो चिकित्सक तैनात होगें। वहीं 24 घंटे की एमरजेंसी सेवाओं के दौरान अगर कोई घटना और दुर्घटना के दौरान गंभीर मरीज अस्पताल पहुंचते हैं तो अस्पताल के अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भी ऑनकॉल पहुंचकर राहत दिलाएगें। आपात सेवाओं में हर रोज पहुंच रहे सौ से अधिक मरीजों के लिए पहले एक चिकित्सक ही 24 घंटे सेवाओं में तैनात रहता था। इस दौरान गंभीर मरीजों को कई बार त्वरित उपचार दिलाने के लिए भी दिक्कत झेलनी पड़ती थी।
अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अप्रैल माह में शुरू की गई नई व्यवस्था में अब सुबह नौ से साढ़े सात बजे तक पहले चरण में एक चिकित्सक और रात सात बजे से सुबह साढ़े नौ बजे तक दूसरा चिकित्सक भी सेवाओं में मौजूद होगा। इससे जहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा वहीं चिकित्सकों पर भी मरीजों की अधिक भीड़ का बौझ कम होगा। करीब तीन सौ से चार सौ ओपीडी वाले नागरिक अस्पताल की आपात सेवाओं की बात करें तो यहां पर मरीजों के उपचार के लिए लगाए गए मॉनिटर, ऑक्सीजन स्पॉट और कुछ आपात दवाओं की व्यवस्था भी अस्पताल प्रशासन के द्वारा की गई है। वहीं चिकित्सकों की संख्या की बात करें तो कुल 14 चिकित्सक स्थानीय अस्पताल में तैनात है। इनमें बाल रोग, हड्डी, गायनी, ऐनास्थिजिया, ईएनटी, दंत विशेषज्ञ के अलावा चिकित्साधिकारी भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैनात किए गए हैं। अस्पताल में स्टाफ व वार्ड नर्सों के अलावा फार्मासिस्ट भी र्प्याप्त संख्या में मरीजों को 24 घंटे उपचार दिलाने के लिए तैनात है।
आपात सेवाओं में देर रात बढ़ जाती है घटना व दुर्घटना में घायल मरीजों की संख्या
अस्पताल की देर रात गंभीर मरीजों की ओपीडी की बात करें तो कई बार 50 से अधिक मरीज भी घटना व दुर्घटना से घायल मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। मंडी पठानकोट हाईवे से सटे इस अस्पताल में द्रंग हल्के की चौहारघाटी, उरला, पधर, लडभड़ोल, बीड़ बिलिंग से भी मरीज देर रात तक आपात सेवाओं में उपचार के लिए पहुंचते हैं। वहीं सरकार अवकाश के दौरान भी अस्पताल की आपात सेवाओं में मरीजों की खूब भीड़ रहती है। रविवार को नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर के एसएमओ डॉ रोशन लाल कोंडल ने बताया कि सौ बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल की आपात सेवाओं में मरीजों की सुविधा के कुछ नए बदलाव किए गए हैं। इसका लाभ घटना व दुर्घटना से घायल मरीजों को भी मिलेगा।