29 साल की युवती और युवक से होटल में चिट्टा बरामद, गिरफ्तार
हाइलाइट्स
-
दोनों ड्रग्स तस्कर हैंऔर पहले भी इनके खिलाफ दर्ज हैं मुकदमे
-
पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना के आधार पर दी दबिश
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। पुलिस ने 29 साल की युवती और युवक को 12.26 ग्राम चिट्टे के साथ कंडाघाट के होटल में धरा है। दोनों ड्रग्स तस्कर हैं। पहले भी इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना के आधार पर कंडाघाट क्षेत्र के देहूं चौकी स्थित एक होटल में दबिश देते हुए होटल में ठहरे युवक और युवती से 12.26 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है। दोनों हिस्ट्री शीटर हैं और ड्रग्स तस्करी में सक्रिय हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों कंडाघाट क्षेत्र में छात्रों और युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने की फिराक में थे। सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा देहुं चौकी क्षेत्र के होटल से आरोपी धरे हैं। दोनों की पहचान उवेद खान पुत्र राहत खान कंडाघाट जिला सोलन तथा 29 वर्ष की पूजा नेगी पुत्र देवा नेगी डा निचार तहसील भावानगर जिला किन्नौर को 12.26 ग्राम चिट्टा/हेरोईन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 21, 29 ND&PS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।
हिमाचल और पंजाब में पहले भी दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ मामले
आरोपी उवेद खान एक बहुत बड़ा चिट्टा नशा तस्कर है।इससे पहले भी नशा तस्करी में सलिप्त रहा है, तथा इसके विरूद्ध थाना आनी जिला कुल्लू, थाना बालुगंज शिमला, थाना सदर सोलन तथा पंजाब के थाना लालड़ु में चरस तथा चिट्टा/हेरोईन तस्करी के मामले दर्ज हैं आरोपी से 415 ग्राम चरस व 35.25 ग्राम चिट्ठा/हेरोइन बरामद हुई है। इसके अतिरिक्त जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि यह आरोपी कंडाघाट क्षेत्र में पिछले करीब 05/06 सालों से नशा तस्करी के कारोबार में सक्रिय है।
कार में से शराब की 144 पेटी बरामद
पुलिस थाना अर्की की टीम ने गश्त के दौरान गलोग-धामी लिंक रोड के नजदीक गांव चंईया में धामी की तरफ से एक कार में से 12 पेटियां देसी शराब बरामद की है। पुलिस टीम ने चाले को रूकने का ईशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की । पुलिस टीम ने शक के आधार पर इस कार को रोककर चैक किया तो कार के अंदर से 12 पेटियां ऊना नंबर वन की बरामद हुई। आरोपी की पहचान जोगिन्द्र सिहं पुत्र केदारु राम निवासी डा0 पारनु तह0 अर्की जिला सोलन के रूप में हुई।