हड़कंप: परवाणू से शिमला तक अतिक्रमण पर चला पीला पंजा
हाइलाइट्स
-
परवाणू, धरर्मपुर, सोलन और कंडाघाट में कार्रवाई
-
उपमंडलाधिकारियों ने पुलिस की मदद से हटाए कब्जे
-
अतिक्रमण हटाने तक जारी रहेगी प्रशासन की मुहीम
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन, अमरप्रीत पुंज । परवाणू -शिमला मार्ग पर उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
शनिवार को परवाणू, धर्मपुर, सोलन और कंडाघाट में जगह- जगह बेतरतीब रेहड़ी फहड़ी एवं बेतरतीब वाहन पार्किंग पर प्रशासन ने शिकंजा कसा। इस दौरान हड़कंप मच गया। पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई। अवैध रूप से लगी रेहड़ी फहड़ी एवं पार्किग को जेसीबी की मदद से हटाया गया । उल्लेखनीय है कि परवाणू से सोलन तक जगह जगह बाहरी राज्यों के लोगों ने अवैध कब्जा कर दुकानें सजा रखी है। जिसको हटाया जा रहा है। जिस से यातायात भी बाधित नहीं होगा व इस फोरलेन की सुदंरता भी बरकरार रहेगी । सोलन में एसडीएम पूनम बंसल की अध्यक्षता में कड़ी सुरक्षा में अतिक्रमण को हटाया गया । वहीं धर्मपुर से लेकर परवाणू तक कसौली एसडीएम और कडाघाट के कैथलीघाट तक कंडाघाट एसडीएम की अगुवाई में अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसमें अवैध रूप से लगाई गई रेहडी फहड़ी सहित पार्किंग को हटाया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह मुहिम जारी रहेगी जब तक एन एच से पूरी तरह से अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता ।