कालका से शिमला जा रही ट्रेन में लगी आग, घायल को बचाया
हाइलाइट्स
-
अग्निशमन विभाग ने सोलन में की माकड्रिल
-
सूचना मिलते ही तीन मिनट में पहुंची ट्रेन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। विश्व धरोहर कालका शिमला रेल लाइन के सोलन रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही करीब तीन मिनट में फायरबिग्रेड और जवान मौका पर पहुंचे। ट्रेन के अंतिम डिब्बे में आग लगी को बुझाया गया। इसी बीच डिब्बे में फंसे एक घायल यात्री को सुरक्षित निकाला गया। वहीं,एक व्यक्ति इसमें घायल हुआ था, जिसे डिब्बे में आग बुझाकर बचाया गया । ग्निशमन अधिकारी कमलजीत तनवर ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर आगजनी की सूचना मिली मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेन के आखिरी डिब्बे में आग की सूचना थी।करीब तीन मिनट में वह मौके पर पहुंचे व अग्निशमन के 15 कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया । उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, सिनेमाघर, बस स्टैंड सहित भीड़भाड़ वाली जगहों पर अगिनशमन विभाग बेहद जल्दी कार्य करता है।ताकि जान माल के नुकसान को कम किया जा सके।