Local NewsPOLITICS

महिलाओं और बेरोजगारों का सुक्‍खू सरकार को लगेगा श्राप, चुनावों में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ : शैलेंद्र

 

हाइलाइट्स

  • देवभूमि की महिलाओं को1500 और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में कांग्रेस नाकाम
  • चुनावों में सुक्‍खू सरकार को सबक सिखाने को तैयार महिला शक्ति
  • काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ेगी, इस बार औंधे मुंह गिरेगी सुक्‍खू सरकार

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


सोलन। शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रवक्‍ता शैलेंद्र ने कहा कि महिलाओं से 1500 रुपए और बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर विश्‍वासघात करने वाली सुक्‍खू सरकार के दिन पूरे हो गए हैं। न महिलाओं को हर माह 1500 रुपए मिले हैं, न ही बेरोजगारों को बेरोजगार। ऐसे में बेरोजगारों और महिला शक्ति का सुक्‍खू सरकार को श्राप लगेगा और आगामी चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।

शैलेंद्र ने कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ेगी। पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान इन्‍हीं कांग्रेस नेताओं ने एक नीले फॉर्म भरवाकर महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने की घोषणा की थी। नीयत में खोट था इसलिए जीतने के बाद 1500 रुपये महिलाओं को देने का वादा पूरा नहीं किया। इस बार भी सुक्‍खू सरकार ने इसी तरह के फार्म भरवाकर महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए देने के वायदा किया। लेकिन इस दफा महिलाओं को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। लोकसभा चुनावों और विधानसभा उपचुनावों में 26 लाख महिलाएं सरकार को सबक सिखाने को तैयार हैं। फॉर्म भरने भरवाकर महिला शक्ति को बेवकूफ बनाने की राजनीति को महिलाएं यहीं विराम लगाएंगी और कांग्रेस जैसी झूठी सरकार को करारी शिकस्‍त देने में अहम भूमिका निभाएगी।

उन्‍होंने कहा कि सुक्‍खू सरकार राजनीति को बेहद घटिया स्‍तर तक ले आई है। युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली सरकार परीक्षाओं का परिणाम तक नहीं निकल रही। वहीं, रोजगार सृजन करने में सरकार नाकाम रही है। बेरोजगार भी सुक्‍खू की दुख वाली सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। चारों लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों में भाजपा जीत का परचम लहराकर रिकार्ड जीत हासिल करेगी। कहा कि अपने परिवार को ना संभालने वाली कांग्रेस पार्टी भाजपा को कोसना बंद करे और अपने काम पर फोकस करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *