परवाणू से शिमला तक सड़क किनारे हटेंगे अतिक्रमण
हाइलाइट्स
-
उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद प्रशासन ने कड़े किए तेवर
- सोलन में 20 व 22 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने की छिड़ेगी मुहीम
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। परवाणू से शिमला तक सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी। उच्च न्ययालय के आदेशों के बाद प्रशासन ने तेवर कड़े कर लिए हैं। सोलन में 20 व 22 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने की छेडी जाएगी। नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कप्टा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उच्च न्ययालय के आदेशानुसार टीमें गठित की गई है। जो सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाएंगी । इसमें गाड़ियों की पार्किंग , दुकानों सहित जो भी बिना अनुमति के कार्य चल रहा है, उसे हटाया जाएगा। ताकि वाहनों को चलाने में किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने आग्रह किया कि सड़क किनारे अतिक्रमण को बढ़ावा न दें। अन्यथा कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि फोरलेन पर जगह जगह गाड़ियों की पार्किंग बन गई है। तो वहीं बिना अनुमति के दुकानें भी सजी हुई हैं। जिसपर कार्रवाई की जा रही है।