बिलासपुर में कार हादसा, पति-पत्नी की मौत, बेटा बहू गंभीर घायल
हाइलाइट्स
-
बरमाना के देलग के पास कार हादसा
-
तीर्थ स्थल माकरंडा में स्नान के लिए निकले थे
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। बरमाना के देलग के पास कार हादसे में पति – पत्नी की मौत हो गई है। मृतक दंपत्ति के बेटा-बहू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की पहचान 57 वर्षीय बिलासपुर के झज्जर गांव निवासी सुभाष चंद्र और उनकी पत्नी रंजना देवी उम्र 55 साल के तौर पर की है।हादसे में मृतक दंपत्ति का बेटा अंकुश और 23 वर्षीय बहू अंकिता कुमारी को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के चारों सदस्य कार में सुबह घर से तीर्थ स्थल माकरंडा में स्नान के लिए निकले थे। इस दौरान चारों हादसे का शिकार हो गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, कार चालक ने तीखे मोड़ पर कार से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से करीब 90 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी बिलासपुर मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि सुबह के वक्त यह हादसा हुआ है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।