सिंगापुर के शिक्षा मॉडल को अपनाएगा शिक्षा विभाग
-
दो सौ शिक्षकों के एक्सपोजर विजिट से लौटे
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब सिंगापुर शिक्षा मॉडल को अपनाने की कवायद भी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। अप्रैल और फरवरी माह में प्रदेश भर के दो सौ शिक्षकों के एक्सपोजर विजिट के बाद शिक्षा के क्षेत्र में नए बदलाव की संभावनाएं प्रबल हुई है। प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा की गुणवता में विस्तार और पठन पाठन में बदलाव को लेकर शिक्षकों के द्वारा सीखी गई तकनीक की रिर्पोट समग्र शिक्षा विभाग के प्रबंध निदेशक को ऑनलाईन सौंपने के बाद सरकारी स्कूलों में सिंगापूर के पैटनर्स को अपनाया जाएगा। अप्रैल माह में सिंगापूर में शिक्षा के एक्सपोजल विजिट की जानकारी देते हुए मंडी जिला के शिक्षक व आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर के प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने बताया कि 6 दिवसीय एक्सपोजल विजिट में उन्होंने सिंगापूर के बड़े शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कर वहां की शिक्षा की गुणवता, आधारभूत ढांचे की जानकारी को एकत्रित कर समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक और संयुक्त निदेशक विभाग को इसकी रिर्पोट सौंप दी है। बताया कि सिंगापूर में हिमाचल प्रदेश से अपै्रल व फरवरी माह के एक्सपोजल विजिट के दौरान सिंगापूर अकैडमी की चेयर पर्सन डॉ लिम लीचांग ने मेजबानी कर जहां वहां के शैक्षणिक आधारभूत ढांचे की जानकारी दी वहीं नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में आगे ले जाने में इस्तेमाल की जा रही सुविधाओं व संसाधनों पर भी अवगत करवाया। बताया कि मंडी जिला के दो प्रधानाचार्यों के साथ कुल 15 शिक्षकों ने सिंगापूर में शैक्षणिक एक्सपोजल विजिट के दौरान चार बड़े मॉडल स्कूलों का भी भ्रमण किया और अब वहां की तकनीक को हिमाचल समेत मंडी जिला में लागू करने की योजना पर रिर्पोट शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। इस एक्सपोजल विजिट में शामिल मंडी जिला के शिक्षक तिलक राज चड्ढा, डीपीई संजय कुमार, विनोद कुमार, प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमाार, नेत्र प्रकाश, विजय कुमार, पवन कुमार, मंजूला वर्मा, हेम राज शास्त्री, सेवक राम, भाग सिंह, अशोक कुमा, रणजीत सिंह, विनोद कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश भर के कुल सौ शिक्षकों के साथ उन्होंने सिंगापूर की शिक्षा नीति और विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं व संसाधनों की जानकारी का अवलोकन किया है और इसे रोल मॉडल बनाकर धरातल में उतारने के प्रयास प्रदेश शिक्षा विभाग के आदेशानुसार किए जाएगें। वहीं समग्र शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि सिंगापूर में शिक्षा के एक्सपोजल विजिट के बाद हिमाचल लौटे दो सौ शिक्षकों की रिर्पोट के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
,