कम तापमान में बागीचों में पालीनेशन प्रक्रिया प्रभावित, सेब की सेटिंग पर असर
हाइलाइट्स
-
खराब मौसम में तापमान में पांच से पंद्रह डिग्री तक की गिरावट दर्ज
-
मौसम ने बढ़ाई बागवानों किसानों की चिंताएं
-
खुमानी, पलम और आडू के पौधों को भी नुकसान
-
आने वाले सीजन में सेब की कम पैदावार की संभावना
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुल्लू/ शिमला। मौसम परिवर्तनशील है। पिछले सप्ताह से तापमान में पांच से पंद्रह डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है। प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी है। ऐसे में किसानों और बागवानों की चिंताए बढ़ गई हैं। तूफान से कुल्लू जिला में खुमानी, पलम और आडू के पौधों झड़ चुके हैं। ऊझी, बंजार, गुशैणी, सोझा समेत अन्य क्षेत्रों में भी नुकसान पहुंचा है। तापमान में गिरावट व ठंड बढ़ने से सेब के बगीचों में फ्लावरिंग की प्रक्रिया बाधित हो रही है। सेब के पौधों में फूल खिलने के लिए साफ मौसम जरूरी है। कम तापमान के कारण पालीनेशन प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। अगर मौसम का यही हाल रहा तो सेब की अच्छी सेटिंग नहीं हो पाएगी।इससे आने वाले सीजन में सेब की कम पैदावार की संभावना है।
गेहूं को भी नुकसान पहुंचने के आसार
खेतों में पकने के लिए तैयार गेहूं की फसल को तूफान के कारण नुकसान पहुंच सकता है। गेहूं की फसल की कटाई का समय भी नजदीक आ रहा है। इस कारण किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
19 और 20 अप्रैल को फिर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल कुछेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। 17 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है। 18 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा सक्रिय होगा। इससे 19 अप्रैल को फिर से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसे देखते हुए 19 और 20 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।