चुनावी प्रचार के लिए भाजपा ने सजाई शिमला लोकसभा में फील्ड, प्रबंधन समिति का गठन
हाइलाइट्स
-
सुखराम चौधरी प्रभारी, संयोजक बलवीर वर्मा
-
लोकसभा विस्तारक अक्षय भरमौरी को बनाया
-
सोलन के शैलेंद्र गुप्ता को प्रवक्ता की अहम जिम्मेवारी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन/ शिमला। भारतीय जनता पार्टी ने शिमला लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर लिया है। लोकसभा प्रभारी सुखराम चौधरी को बनाया गया है। लोकसभा संयोजक बलवीर वर्मा लोकसभा सह प्रभारी संजय सूद बने हैं। लोकसभा सहसंयोजक राजीव सहजल, बलदेव तोमर, रवि मेहता, अजय श्याम को बनाया गया है। लोकसभा विस्तारक अक्षय भरमौरी को बनाया गया है।
चुनाव कार्यालय की जिम्मेवारी रविंद्र परिहार, धर्मेंद्र ठाकुर, मुनीलाल परिहार को बनाया गया है। कॉल सेंटर विवेक मेहन, पृथ्वीराज चौहान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वाहन व्यवस्था की जिम्मेवारी राजेंद्र चौहान और योगेंद्र वर्मा को दी गई है। प्रचार सामग्री आशुतोष अौर धर्मेंद्र ठाकुर और प्रचार अभियान की कमान गणेश दत्त शर्मा, भरत साहनी को सौंपी गई है। मीडिया व हाईटेक अभियान का जिम्मा निखिल ठाकुर,आरुष गुप्ता, चरण यादव को सौंपा गया है। यात्रा व प्रवास तीर्थ राम ठाकुर, राजीव पंडित, चंद्रकांत, संजीव कश्यप को बनाया है। प्रवक्ता की जिम्मेदारी शैलेंद्र गुप्ता को दी गई है। मीडिया प्रबंधन संजीव मोहन, बूथ स्तर पर कार्य नंदराम कश्यप और संसाधन जुटाना व प्रबंधन का जिम्मा संजय सूद को सौंपा गया है।