हिमाचल में कई हिस्सों में हलकी बारिश, तापमान गिरा
हाइलाइट्स
-
16 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान
-
18 और 19 अप्रैल को प्रदेश में फिर बादल बरसने के आसार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच रविवार को कुछ हिस्सों में हलकी बारिश हुई। कुल्लू और लाहौल की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के फाहे गिरे। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है। 16 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है। 17 अप्रैल को मौसम साफ रहने के साथ धूप खिलने की संभावना है। 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश में फिर बादल बरसने के आसार हैं।