Padhar News: किसान मेला की पहली संध्या में राखी गौतम और ममता भारद्वाज मचाएंगी धमाल
हाइलाइट्स
-
दूसरी संध्या रमेश ठाकुर और अंतिम संध्या में इशांत शर्मा मुख्य कलाकार
-
एसडीएम करेंगे शुभारंभ, समापन में डीसी मंडी अपूर्व देवगन होंगे मुख्यातिथि
विशाल भोज
पधर(मंडी)। उपमंडल मुख्यालय पधर में 15 अप्रैल से शुरू हो रहे पांच दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला का शुभारंभ एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा किया जाएगा। जबकि 19 अप्रैल को समापन समारोह में जिला उपयुक्त अपूर्व देवगन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उपमंडल प्रशासन द्वारा मेले के सफल संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15अप्रैल को शुभारंभ अवसर पर इलाका रूहाड़ा के बड़ा देव सूत्रधारी ब्रह्मा की अगुवाई में देवी देवताओं की शोभायात्रा जल शक्ति विभाग विश्राम गृह डलाह से प्राचीन शिव मंदिर तक निकाली जाएगी। जिसमें 27 देवी देवता शिरकत करेंगे।
देवी देवताओं के बैठने और ठहरने आदि की पुख्ता व्यवस्था मेला समिति द्वारा की गई है। पांच दिवसीय मेला के दौरान महिला मंडल की विभिन्न खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाएं भी आयोजित की जा रही हैं। जिनमें रंगोली, रस्साकशी, मटका फोड़, मटका दौड़, म्यूजिकल चेयर रेस, समूह गान एवं लोकनृत्य प्रमुख हैं। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता का मुख्य थीम मतदाता जागरूकता रखा गया है। जिसमें महिला मंडल की महिलाओं से बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का उन्होंने आह्वान किया। इसके अलावा बालीबाल और कुश्ती प्रतियोगिता मेले का अलग से आकर्षण रहेंगे।
मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या सिद्धार्थ मार्बल जेल रोड मंडी द्वारा प्रायोजित की जाएगी। संध्या में राखी गौतम और ममता भारद्वाज प्रस्तुति देंगी। माइंड ऑपरेशन एकेडमी पधर द्वारा प्रायोजित की जा रही दूसरी संध्या में कुल्लू के लोक कलाकार रमेश ठाकुर धमाल मचाएंगे।
जबकि रत्न ज्वेलर्स पधर द्वारा स्पांसर की जा रही अंतिम संध्या में चंबा के लोक कलाकार इशांत शर्मा और ब्लेंक पैंथर के कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करवाएंगे। मेले में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा डीएसपी पधर दिनेश कुमार संभालेंगे। जिसे लेकर पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं।