बिजली का पोल टूटने से चुक्कू के आधा दर्जन गांव अंधेरे में
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। पधर क्षेत्र में बीते बुधवार शाम से जारी अंधड़ और तेज तूफान ने कोहराम मचा कर रखा है। तेज तूफान के चलते अनेक जगह पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। विद्युत उपमंडल पधर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुक्कू के पावो गांव में बुधवार शाम को तेज तूफान से बिजली की एचटी लाइन का पोल टूटने से लगभग आधा दर्जन के करीब गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। यहां पावो गांव के पास एचटी लाइन में लगाया गया सीमेंट का पोल मुहाने से ही टूट गया। जिसके चलते विद्युत लाइन भी ग्रामीणों के खेतों में गिरी पड़ी है।
क्षेत्र के समाजसेवी सूबेदार कुशाल चंद ठाकुर, घनश्याम, अमर सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरदेव सिंह और कुलदीप ने बताया कि बिजली न होने से विद्युत उपकरण के साथ साथ मोबाइल फोन भी बिना बैटरी चार्ज के शोपीस बन कर रह गए हैं। लगभग चौबीस घंटे का समय होने जा रहा है, लेकिन विद्युत आपूर्ति बहाल करने के कोई सकारात्मक प्रयास महकमे द्वारा शुरू नही किए गए हैं।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उधर, विभाग के सहायक अभियंता संत राम ने कहा कि पोल की व्यवस्था होने के बाद ही आपूर्ति बहाल हो पाएगी। बहरहाल पोल की व्यवस्था की जा रही है।