पहले मंडयाली बोली और अब कुल्लवी पट्टू पहन कंगना की वोटरों के दिल को छूने की कोशिश
हाइलाइट्स
-
बजौरा में देवता के पास हुई नतमस्तक, आशीर्वाद के रूप में ली देवता की शेष
-
अभिनेत्री ने चित्रा रंग का पहना था कुल्लवी पट्टू, कार्यकर्ता और लोग भी हुए हैरान
-
कुल्लू मनाली के दौरे में अभिनेत्री, बजौरा में कार्यकर्ताओं में भरा जोश
फरेंद्र ठाकुर, मनदीप पंवर
कुल्लू। चुनावी प्रचार में डटी बालिवुड क्वीन कंगना रनौत पूरी तरह से हिमाचल के रंग में रंग चुकी हैं। हॉट सीट मंडी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत वीरवार को कुल्लू व मनाली के दौरे पर रहीं। मंडी में प्रचार के शुरूआती दौर में जहां कंगना ने ठेठ मंडयाली बोल वोटरों के दिल को स्पर्श किया वहीं वीरवार को वह कुल्लवी पट्टू में दिखी। इस दौरान सैंकड़ों समर्थकों के साथ कंगना रनौत ने जोश भरा। इससे पहले कंगना जैसे ही कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पहुंची तो वह कुल्लवी अंदाज और हिमाचली परंपरा व वेशभूषा में नजर आई, जो कि लोगों को भी हैरत कर देने वाली थी। बॉलीवुड क्वीन कंगना ने चित्रा रंग का कुल्ल्वी पट्टू पहना हुआ था। इसके अलावा सिर पर हरी रंग की टोपी भी पहनी हुई थी। यहां पर अभिनेत्री ने देवता का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कंगना ने देवता को केसर चढ़ाया और आशीर्वाद के रूप में उनकी शेष भी ली। वहीं, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी सहित तमाम भाजपा के लोगों ने कंगना का जोरदार स्वागत किया और स्वागत में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद अभिनेत्री कुल्लू की ओर रवाना हो गई।