हिमाचल के 6 एचएएस बने आईएएस, मिली पदोन्नति
हाइलाइट्स
-
आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद पदोन्नत अफसरों को मिलेगी तैनाती
-
विशेष परिस्थिति में चुनाव आयोग की सहमति से ही ली जा सकेंगी सेवाएं
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 6 अधिकारियों को डीपीसी के बाद आईएएस के पद पर पदोन्नति मिली है। डीपीसी के बाद पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में राजीव कुमार, विवेक चंदेल, सुनील शर्मा, विनय कुमार, दलीप कुमार नेगी और डा पंकज ललित शामिल हैं। इसमें राजीव कुमार मौजूदा समय में एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक पद पर सेवाएं दे रहे हैं। राजीव कुमार वर्ष 2003 बैच के एचएएस अधिकारी हैं, जिनका नाम वरीयता सूची में सबसे ऊपर था। अब वह एचएएस से पदोन्नत होकर आईएएस श्रेणी में आ गए हैं।
इसके अलावा विवेक चंदेल वर्ष 2004 बैच एवं सुनील शर्मा, विनय कुमार, दलीप कुमार नेगी एवं डाॅ. पंकज ललित वर्ष 2005 बैच के एचएएस अधिकारी थे, जो अब पदोन्नत होकर आईएएस श्रेणी में आ गए हैं। कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश को 6 नए आईएएस मिल गए हैं। प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण उनके वर्तमान पदों पर ही तैनात रहने की संभावना है। विशेष परिस्थिति में चुनाव आयोग की सहमति से ही उनकी सेवाएं किसी अन्य पद पर ली जा सकती हैं। देश व प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद पदोन्नत होने वाले अधिकारियों को अन्य पदों पर राज्य सरकार तैनाती दे सकती है।