Local NewsRELIGION

मां चतुर्भुजा मंदिर में चांदी की आंखे और छत्र चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालू

हाइलाइट्स

  • संतान प्राप्ति के लिए मां शारदा के आंगन में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
  • चैत्र नवरात्रे के पहले दिन जोगेंद्रनगर की मां बंडेरी, काली माता, स्यूरी और आशापुरी में भी सुबह से शाम तक उमड़ी रही भक्तों की भीड़

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। चैत्र नवरात्रे के पहले दिन मंडी के जोगेंद्रनगर के बसाही स्थित मां चतुर्भुजा मंदिर में चांदी की आंखें और छत्र चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। संतान प्राप्ति के लिए लडभड़ोल क्षेत्र की मां सिमस ( शारदा माता ) के आंगन में भी खूब जनसैलाब श्रद्धालुओं का उमड़ा रहा। मां बंडेरी, स्यूरी और आशापूरी में भी सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। चार भुजाओं वाली मां चतुर्भुजा में मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु चांदी के छत्र हर साल चढ़ाते हैं। मंगलवार को मंदिर के पुजारी विजय ने बताया कि सुबह 6 बजे से मां के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक जारी रही। बताया कि आंख की रोशनी लौट आने पर श्रद्धालु चांदी की आंखें मां को चढ़ाते हैं।


वहीं, जुबान ठीक हो जाने पर चांदी की जीभ और छत्र भी चढ़ाना दशकों पुरानी पंरपंरा रही है। करीब सात सौ साल पुराने मंदिर के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा रूप में मां की चार भुजाओं में से एक हाथ में तलवार, दूसरे हाथ में त्रिशूल और तीसरे हाथ में डमरू और चौथे हाथ में प्रसाद के तौर पर मां का आशीर्वाद मिलता है। चैत्र नवरात्रे में श्रद्धालुओं की बेहताशा भीड़ के बीच दानी सज्जनों के द्वारा भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। मां के भवन को भी फूलों से सजाया गया है। यहां दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था भी मंदिर समिति और दानी सजनों के माध्यम से की गई है। मंगलवार को लडभड़ोल क्षेत्र में मां सिमसा मंदिर में संतान प्राप्ति को लेकर भी महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं मां बंडेरी, स्यूरी और आशापूरी के अलावा काली माता मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं का खूब सैलाब उमड़ा रहा।

जोगेंद्रनगर में भव्य शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ शुरू


जोगेंद्रनगर -चैत्र नवरात्रे के उपलक्ष्य पर जोगेंद्रनगर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का भी शुभारंभ मंगलवार दोपहर बाद हुआ। इस दौरान सनातन धर्मसभा मंदिर से पहली शोभायात्रा निकाली गई। शहर की आरंभ सीमा लक्ष्मी बाजार में कथावाचक श्री स्वामी स्वयंमानंद गिरी जी महाराज के स्वागत के बाद यह शोभायात्रा पुलिस थाना चौक से होते हुए आदर्श कन्या पाठशाला पहुंची। देर शाम कथा स्थल गीता भवन में श्रीमद् भागवत का महाग्रंथ स्थापित हुआ। मुख्य आयोजक ओम मरवाह ने बताया कि आज बुधवार दोपहर तीन से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का व्याख्यान स्वामी स्वयंमानंद गिरी जी महाराज की अगुवाई में शुरू होगा। 17 अप्रैल तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह सात से दस बजे तक हवन यज्ञ होगें। संकीर्तन के साथ श्रीमद् भागवत कथा चलेगी और समापन के साथ विशाल भंडारा भी आयोजक समिति के द्वारा किया जाएगा। बताया कि उन्होंने शरद नवरात्रों के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों को उपस्थिति दर्ज करवाने का आहवान भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *