Himachal: डिपुओं में 3 माह से राशन न लेने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक
- 29 फरवरी तक ईकेवाईसी न करवाने वालों के राशन कार्ड होंगे बंद , 3 दिन शेष
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। सस्ते राशन के डिपुओं में 3 माह से लगातार राशन न लेने वाले राशनकार्डधारकों के राशन कार्ड ब्लॉक होना शुरू हो गए हैं। जिन उपभोक्ताओं ने तीन माह से अपना राशन डिपुओं से नहीं लिया है, उन्हें राशन नहीं मिलेगा। राशन कार्ड को फिर से विभाग के पास एक्टिव करवाना होगा और ईकेवाईसी की प्रकिया पूरी करनी होगी। इसके बाद भी उन्हें राशन मिलेगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं ने पिछले तीन माह का राशन नहीं लिया है, उनके राशन कार्ड भी 29 फरवरी के बाद ब्लॉक हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त राशन के डिपुओं में 29 फरवरी तक प्रदेश भर में ईकेवाईसी न करवाने वाले राशन कार्ड धारकों को मार्च माह का राशन नहीं मिलेगा।
अब तक 77 प्रतिशत की ईकेवाईसी
प्रदेश में करीब 19 लाख राशन उपभोक्ता हैं।वहीं अभी तक 77 प्रतिशत कार्ड उपभेाक्ताओं की ही ईकेवाईसी हो सकी है। वहीं 23 प्रतिशत उपभोक्ताओं की अभी होना बाकी है। ईकेवाईसी करवाने के लिए कई बार विभाग ने तिथियां बढ़ाई। लेकिन इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं रूची नहीं दिखा रहे।
प्रदेश में फिलहाल उन्हीं राशन कार्ड उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक किए हैं, जिन्होंने 3 माह से राशन नहीं लिया है। राशन का गलत प्रयोग न हो इसलिए ये राशन कार्ड ब्लॉक किए हैं। वहीं जिन उपभोक्ताओं ने अभी ईकेवाईसी नहीं करवाई है उन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड भी 29 फरवरी के बाद ब्लॉक करना शुरू किए जाएंगे।
राम कुमार गौतम, निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग