Local NewsPOLITICS

Politics: डा. राजीव सैजल प्रदेश प्रकोष्ठों के प्रभारी नियुक्‍त

 

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनावों से पहले संगठन ने दी अहम जिम्‍मेवारी

  • कसौली भाजपा में खुशी, आलाकमान का जताया आभार

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन/सुबाथू। लोकसभा चुनावों से पहले पूर्व मंत्री प्रदेश उपाध्‍यक्ष भाजपा डा. राजीव सैजल को संगठन ने अहम जिम्‍मेवारी सौंपी है। सैजल को प्रदेश प्रकोष्ठों का प्रभारी नियुक्‍त किया गया है। प्रदेशाध्‍यक्ष भाजपा डा राजीव बिंदल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कसौली भाजपा मंडल के महामंत्री रवि शर्मा, सुबाथू भाजपा युवा नेता मनीष गुप्ता ने इस जिम्‍मेवारी के लिए प्रदेश भाजपा का आभार जताया है और खुशी प्रकट की है। बता दें डॉ. राजीव सैजल तीन बार विधायक पद जीते हैं।


राजीव सैजल ने पहली बार विधानसभा का चुनाव 2007 में लड़ा था। बहुत ही कम मार्जिन से कसौली के विधायक बने। इसके बाद 2012 और 2017ेमें भी जीते। वह भाजपा सरकार में सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री बने और स्‍वास्‍थय एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री भी रहे। वह ग्राम पंचायत अंहेच के रहने वाले हैं। जल का जन्म 11 जुलाई 1971 को हुआ।उनकी पढ़ाई-लिखाई सरकारी स्कूल से हुई।इसके बाद उन्होंने राजकीय आयुष महाविद्यालय पपरोला से आयुष चिकित्सक की पढ़ाई भी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ भी डॉ. राजीव सैजल ने कॉलेज के दिनों में कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *